मेरठ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा 21 से 23 मार्च तक बंगलुरु में होगी। बैठक में संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। प्रतिनिधि सभा के लिए मेरठ समेत सभी प्रांतों से प्रस्ताव लिए गए हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रतिनिधि सभा में प्रस्ताव रखे जाएंगे।
गाजियाबाद में एक ही फंदे पर लटके मिले नवदम्पत्ति के शव, जेब से मिला सुसाइट नोट
विजय दशमी 2025 पर आरएसएस अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे कर रहा है। इसी कारण 21 मार्च से बंगलुरु में होने वाली अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में शताब्दी वर्ष में होने वाले कार्यक्रमों पर विचार होगा। संघ का मानना है कि पंच परिवर्तन के जरिए ही समाज में आमूलचूल परिवर्तन लाया जा सकता है। इस बार की बैठक में कई ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा होगी और बड़े निर्णय लिए जाएंगे। इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा पर दो प्रस्ताव प्रस्तुत होंगे।
मेरठ प्रांत से भेजे गए प्रस्ताव
प्रतिनिधि सभा के लिए मेरठ प्रांत से भी प्रस्ताव भेजे गए हैं। इन प्रस्तावों पर प्रतिनिधि सभा में विचार होगा। बताया जाता है कि इस बार प्रचारकों के कार्यों में बड़ा फेरबदल होगा। कुछ प्रचारकों को आनुषांगिक संगठनों में भेजा जा सकता है। भाजपा में भी संगठन मंत्री के रूप में प्रचारकों व विस्तारकों को भेजने पर निर्णय होंगे। कुछ क्षेत्रों व प्रांतों में प्रचारकों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव होना तय माना जा रहा है।