नोएडा। थाना सेक्टर-113 में एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके रिश्ते की भाभी ने फेक प्रोफाइल बनाकर जीवन साथी डाॅट काॅम पर उससे संपर्क किया, तथा शादी के संबंध में बातचीत की। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महिला सिपाहियों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर कराया प्रसव, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य
थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि दीपिका नामक युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर-77 स्थित एक सोसाइटी में रहती है। पीड़िता के अनुसार कुछ दिन पूर्व जीवनसाथी डाॅट काॅम के माध्यम से उसे एक मैसेज प्राप्त हुआ। संदेश के माध्यम से तमन्ना नाम की महिला ने उससे शादी के संबंध में बातचीत की।
बाद में पता चला कि यह फर्जी प्रोफाइल है। जो तमन्ना नाम की महिला ने उससे शादी के संबंध में बात की है।
इरफान सोलंकी की फर्जी आधार कार्ड मामले में भी जमानत मंजूर,अब एक मामला शेष
पीड़िता के अनुसार उसे लगा कि यह कोई लड़का है, लेकिन बाद में जब उसने मोबाइल नंबर देखा तो उसे पता चला कि जिस तमन्ना ने उससे फेक प्रोफाइल के माध्यम से शादी की बात की है वह रिश्ते में उसकी भाभी लगती है। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम 2008 की धारा 66 सी के तहत मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।