Monday, March 17, 2025

नोएडा में हथौड़े से वार कर युवक ने बहन को उतारा मौत के घाट, बेटी को बचाने आई मां पर भी जानलेवा हमला

नोएडा । ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र के कस्बा सूरजपुर में रहने वाले एक युवक ने अपनी 28 वर्षीय बहन और 54 वर्षीय मां के ऊपर हथोड़ा से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। उपचार के दौरान उसकी बहन की मौत हो गई, जबकि मां जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अधिकारी उससे घहनता से पूछताछ कर रहे हैं।
https://royalbulletin.in/namaz-video-arrested-without-permission-in-a-private-university-in-meerut-uttar-pradesh/310403
जानकारी के अनुसार थाना सूरजपुर क्षेत्र के कस्बा सूरजपुर में रहने वाले शुभम उम्र 25 वर्ष ने रविवार की शाम को अपनी 28 वर्षीय बहन शिप्रा पुत्री मुकेश गर्ग तथा अपनी 54 वर्षीय मां विनीता गर्ग के ऊपर हथौड़े से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि पहले शुभम ने अपनी बहन के ऊपर हमला किया। अपनी बेटी को बचाने आई मां के ऊपर भी उसने जानलेवा हमला किया। उन्होंने बताया कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने शिप्रा को मृत घोषित कर दिया, जबकि विनीता गर्ग की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी शुभम को हिरासत में ले लिया है।
https://royalbulletin.in/dirty-water-of-drains-stp-plant-personnel-dropped-directly-into-hindon-river/310442
उन्होंने बताया कि उससे पूछताछ की जा रही है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है। वह तरह-तरह की बातें कर रहा है। पुलिस उससे घहनता से पूछताछ कर रही है, और हत्या के कारण का पता लगाने का प्रयास कर रही है। इस घटना के चलते सूरजपुर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। मीडिया प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था सामान्य है।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय