सहारनपुर/गंगोह। सहारनपुर जनपद की गंगोह कोतवाली के अंतर्गत ग्राम जेहरा रोड़ पर स्थित ईंट भट्ठे की दीवार अचानक गिरने से यहां एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक व्यक्ति और दो घोड़ों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक घोड़ा गम्भीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगोह कोतवाली के अंतर्गत ग्राम जेहरा रोड़ पर स्थित पूर्व प्रधान मुनेश के ईँट भट्टे की दीवार अचानक गिरने से वहां काम कर रहे इस्सापुर निवासी रोशन पुत्र किशना एवं दो घोडों की मलवे में दबकर मौत हो गई। साथ ही एक घोड़ा गम्भीर रूप से घायल हो गया। गंगोह कोतवाली निरीक्षक जसवीर सिंह और नायाब तहसीलदार पुलिस बल के साथ
घटनास्थल पर पहुंचे और जांच के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। नायाब तहसीलदार ने मृतक के परिवार को सरकार से हर संभव मदद दिलाने की बात कही। पुलिस मामले की जांच कर रही है।