नई दिल्ली। दिल्ली में पुलिस ने एक बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जिसमें नमकीन के पैकेट्स में छिपाकर लाए गए 2 हजार करोड़ रुपये की कोकीन जब्त की गई है। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य साजिशकर्ता लंदन में फरार है। पुलिस ने अब तक कुल 7,000 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की है और बनती कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।