सहारनपुर (सरसावा)। राधा स्वामी सत्संग भवन से बोंसा की ओर जा रहे मार्ग पर बाइक की चपेट में आकर गिरे साइकिल सवार छात्र को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।
https://royalbulletin.in/officers-have-made-tantra-mantra-on-yogi-the-bjp-mla-fearing-murder-from-the-police/312897
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव हरडाखेड़ी निवासी आरिफ का पुत्र उजैफ (14) एनडीए पब्लिक स्कूल में पांचवी का छात्र था। बताया जाता है कि वह परीक्षा देने के बाद साइकिल से गांव लौट रहा था। जैसे ही उसने रेलवे का पुल पार किया। अचानक पीछे से आई एक बाइक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर गया। इसी बीच सामने से आ रही खनिज सामग्री से भरी ट्रैक्टर-ट्राॅली ने उसे कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राॅली को कब्जे में ले लिया गया है। बाइक सवार की तलाश की जा रही है।