मुज़फ्फरनगर। जिले के नई मंडी क्षेत्र स्थित लिंक रोड पर एनकेजी कंपनी के ठेकेदारों ने शनिवार दोपहर करीब 12 बजे कंपनी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। ठेकेदारों का आरोप है कि उन्होंने कंपनी के विभिन्न कार्य पूरे कर दिए हैं, लेकिन उनका भुगतान अभी तक नहीं किया गया है।
प्रदर्शनकारी ठेकेदार गौतम ने बताया कि कई बार कंपनी मालिकों से पैसे की मांग की गई, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला। जब लंबे इंतज़ार के बाद भी भुगतान नहीं हुआ, तो ठेकेदारों ने अनिश्चितकालीन धरने का फैसला किया।
प्रदर्शनकारी विजेंद्र कुमार सैनी ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही भुगतान नहीं किया गया तो ठेकेदार मजबूरन कंपनी पर तालाबंदी करेंगे।
सुरक्षा के दृष्टिगत मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं, कंपनी के अधिकारी प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि धरना समाप्त हो सके। फिलहाल, ठेकेदार अपनी मांग पूरी होने तक डटे रहने की बात कह रहे हैं।