https://youtu.be/xC9RE7gZZow
सहारनपुर। सहारनपुर में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के द्वारा आज प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और सहारनपुर में भी आम आदमी के कार्यकर्ताओं के द्वारा हकीकत नगर धरना स्थल से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय मे पहुंचकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
आम आदमी पदाधिकारियों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सीबीआई से डरा कर सभी को कैद करना चाहती है और अपने हिसाब से चलाना चाहती है। यह देश लोकतांत्रिक देश है और इसमें किसी की भी आवाज को दबाया नहीं जा सकता हम इसका विरोध करते हैं।