सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के थाना सदर बाजार क्षेत्र के स्टार पेपर मिल रोड़ पर उत्तराखंड निवासी वृद्ध नेगीराम बाइक से उत्तराखंड की ओर जा रहा था।
इसी दौरान सामने से आ रहे टैंपों से उसकी भिड़ंत हो गई। टैंपों से टक्कर होने के दौरान टैंपों में लदी रोड उसके शरीर में घुस गई। पुलिस द्वारा घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि टैंपों की गति तेज थी और उसमें रखी लोहे की रोड बाहर निकली हुई थी।