सहारनपुर/बिहारीगढ़। बिहारीगढ़ थाना पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन में एक पोक्सो एक्ट के वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बिहारीगढ़ थाना प्रभारी बीनू चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि अंकित पुत्र संजय निवासी ग्राम गणेशपुर थाना बिहारीगढ़ जनपद सहारनपुर को आज टीम गठित कर गणेशपुर में शिव मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त को मुकदमा संख्या 28/2023 और आईपीसी की धारा 354/क 504 व 7/8 पोक्सो एक्ट अधिनियम में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। गौरतलब है कि युवती ने युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए बिहारीगढ़ थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी जिसके संबंध में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।