सहारनपुर। सहारनपुर जनपद की गंगोह कोतवाली पुलिस ने तीन नशा तस्करों के कब्जे से एक क्विंटल से ज्यादा डोडा पोस्त पाउडर और दो वाहन बरामद किए है। गंगोह कोतवाली पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर तीतरों तिराहे के पास से पुलिस ने नशा तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्यों को पकडने में कामयाबी हासिल की।
इनके पास से 106 किलो डोडा पाउडर के अलावा एक ट्रक व एक कार भी बरामद हुई है। इन लोगों ने पुलिस को बताया कि ट्रक एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के डाक पार्सल में चलता है और उसी के माध्यम से वे तस्करी करते हैं और माल होटल व ढ़ाबों पर सप्लाई करते है।
पुलिस ने आरोपियों नकुड़ के नन्हेडा निवासी संजय, सिखेड़ा निवासी गुरप्रीत व शाहपुर के कसेरवा निवासी सादिक का एनडीपीएस में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। एसएसपी डाॅ. विपिन ताडा ने नशा तस्करों को पकडने वाली पुलिस टीम को नकद 25 हजार के इनाम की घोषणा भी की है।