सहारनपुर। मण्डल के तीनों जनपदों के महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने आज विभिन्न समस्याआंे को लेकर मां शाकम्भरी विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन किया और कुलपति की अनुपस्थिति में रजिस्ट्रार को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रार द्वारा दिये गये आश्वासन से वह संतुष्ट नहीं है।
आज सहारनपुर, मु.नगर व शामली के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र व छात्राएं जनता रोड स्थित मां शाकम्भरी विश्वविद्यालय पहंुचे और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं ने बताया कि पाठ्यक्रमों में गत् वर्ष 2021 के बच्चों को प्रमोट किया गया। उसी प्रकार 2022 के छात्रों को भी प्रमोट किया जाए।
कुछ छात्र 2021 के बचे हुए है उन्हें भी प्रमोट किया जाए एवं जिन बच्चों की कॉपी चैक दिखाई गयी और रिजल्ट अपडेट बोला गया, जबकि अभी तक रिजल्ट अपडेट नही हुआ है। अत्याधिक समस्याएँ कॉपियो की जाँच करने मे हुई है। पोर्टल पर मूल्यांकन सही दर्ज नहीं किया गया।
ज्ञापन मे मांग की गई कि हमारी सभी माँगो पर ध्यान देकर उनका निस्तारण किया जाये, अन्यथा छात्र सड़को एवं परिसरों को बाधित करेंगे। ज्ञापन देन वालो मे विशु मलिक, मनीष कालखण्डे, सहुैल अहमद, वैभव कुमार समेत कई छात्र व छात्रायें मौजद रहे।