Saturday, January 4, 2025

सहारनपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्मिकों का डाटा समयबद्धता के साथ त्रुटि रहित फीड किए जाने के दिए सख्त निर्देश

सहारनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं  जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत पोर्टल पर निर्वाचन कार्मिकों का डाटा समयांतर्गत ऑनलाइन फीड किए जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में बैठक आहूत की गई।
डॉक्टर दिनेश चंद्र ने कहा कि आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत ऑनलाइन पोर्टल पर निर्वाचन कार्मिकों का डाटा समयान्तर्गत फीड किए जाने में किसी भी स्तर से लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने इस कार्य में लापरवाही करने वालो एवं 03 दिन के अंदर डाटा फीड नही करने वालों का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन विभागों ने अभी तक प्रपत्र-1 उपलब्ध नही कराया है वे तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
एनआईसी कार्यालय को प्रपत्र-1 उपलब्ध कराने के बाद कार्यालय के समस्त कार्मिकों का विवरण की ऑनलाइन डेटा एंट्री https://ceoup.gov.in/EPDS/पोर्टल पर प्रपत्र-2 (FORM-2)/प्रपत्र-3 (FORM-3) में करने हेतु अपना यूजर आई डी, पासवर्ड एवं डेटा एंट्री पिन एन0आई0सी0 से प्राप्त करने के बाद ऑनलाइन डेटा एंट्री करने के उपरांत डेटा कार्याध्यक्ष द्वारा फ्रीज़ किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी डा.दिनेश चन्द्र ने कहा कि डेटा फीडिंग एवं इसकी शुद्धता की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबन्धित कार्यालयाध्यक्ष की होगी। डेटा फीडिंग में आने वाली किसी तकनीकी समस्या के निराकरण हेतु एन0आई0सी0 कार्यालय मे संपर्क करें। पोर्टल पर त्रुटिरहित डेटा की एंट्री तथा इसको फ्रीज़ करने के बाद मतदान कर्मियों की सूची (Form-11) की हार्ड कॉपी एनआईसी, कलक्ट्रेट को उपलब्ध कराना सुनश्चित करें।
उन्होंने कहा कि प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद यदि किसी कार्मिक का ट्रांसफर या अन्य किसी कारण से सूची मे जुड़ना अथवा हटना हो तो डेटा को एनआईसी से अन फ्रीज़ कराते हुए पोर्टल पर संशोधन कराना सुनश्चित करें। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उत्सव आनंद सहित संबंधित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!