Wednesday, January 8, 2025

ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको आम आदमी पार्टी ने ठगा नहीं- शहजाद पूनावाला

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोमवार को आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि आप पार्टी ने कभी भी हिंदू देवी-देवताओं का सम्मान नहीं किया। भाजपा नेता ने यह भी कहा कि ‘ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे आप पार्टी ने ठगा नहीं’। शहजाद पूनावाला ने वीडियो बयान में कहा कि ‘ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको आम आदमी पार्टी ने ठगा नहीं’।

 

सपा का प्रतिनिधिमंडल आज जायेगा सम्भल, माता प्रसाद, हरेंद्र मलिक, इकरा हसन, रुचिवीरा रहेंगे शामिल

 

उन्होंने आरोप लगाया कि आप पार्टी तुष्टीकरण की राजनीति में पूरी तरह से लीन हो चुकी है। उन्होंने कभी हिंदू देवी-देवताओं का सम्मान नहीं किया। वो ऐसे गठबंधन में हैं, जो सनातन का अपमान करता है। आम आदमी पार्टी ने तुष्टीकरण के चलते वक्फ के ऊपर और मौलानाओं की सैलरी पर दिल्ली की जनता की गाड़ी कमाई को लुटाने का काम किया। पर अब वहां पर भी धोखाधड़ी की गई। मौलानाओं को सैलरी नहीं दी गई, जिसके चलते उन्होंने आप सरकार को घेरने के लिए धरना शुरू कर दिया है।

 

शामली की ड्रग इंस्पेक्टर निधि पांडेय का वीडियो वायरल, बिना लाइसेंस एक्सपायर दवाई बेचने पर नहीं की कार्यवाही

 

 

उनका कहना है कि उन्हें 17 महीने से सैलरी नहीं दी गई है। यही होता है जब तुष्टिकरण की राजनीति में देश और दिल्ली के संसाधनों को लुटाने का काम किया जाता है। भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि तुलनात्मक तुष्टिकरण की राजनीति में सभी पार्टियां शामिल हैं। कोई इशरत जहां को टिकट देना चाहता है, कोई ताहिर हुसैन को टिकट दे रहा है, कोई शाहरुख पठान को टिकट दे रहा है और कोई दिल्ली के संसाधनों को एक धर्म विशेष पर खर्च कर रहा है।

 

 

कानपुर में मुस्लिम मौहल्लों में बंद मंदिर खुलवाने की मुहिम में जुटी मेयर, पुलिस को लेकर पहुंची अनवरगंज

 

 

इसके अलावा उन्होंने कहा कि क्या हिंदू देवी-देवताओं का ख्याल रखने वाले पंडितों को इस प्रकार की सैलरी या वेतन दिया जाना चाहिए या नहीं दिया जाना चाहिए। उन्हें सैलरी नहीं दी जा रही है, क्योंकि केवल और केवल एक वोट बैंक को साधना है। एक वोट बैंक को खुश करना है और उस वोट बैंक को भी किस तरह से धोखा दिया जा रहा है आज उसका प्रमाण सामने आ गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!