सहारनपुर। रामपुर मनिहारान के बड़गांव थाना क्षेत्र के गांव झबीरन, दल्हेड़ी, रेड़ा आदि में क्षत्रियों के सम्मान में, करणी सेना मैदान में लिखे बोर्डो को पुलिस प्रशासन ने उतरवा दिया है। हालांकि पुलिस को इस दौरान क्षत्रिय समाज के विरोध का सामना करना पड़ा। विरोध कर रहे कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
मिहिर भोज प्रकरण को लेकर करणी सेना तथा क्षत्रिय समाज के लोगों द्वारा गुर्जर जनप्रतिनिधियों के बहिष्कार वाले बोर्ड लगाये जाने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लगे बोर्डो को उतारने का प्रयास किया। तो करणी सेना व क्षत्रिय समाज ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर आनन फानन में एसडीएम संगीता राघव व सीओ देवबंद भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को समझाने का प्रयास किया। विरोध के बीच पुलिस प्रशासन ने सभी बोर्डो को उतरवा दिया।
इस दौरान पुलिस के साथ धक्का मुक्की किए जाने पर कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया।जिससे आक्रोशित लोगों ने बड़गांव थाने का घेराव किया।सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में पीएसी सहित कई थानों की पुलिस मौजूद है।