सहारनपुर। कलेक्ट्रेट पहुंचकर विश्व हिंदू परिषद ने केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर गौ रक्षा राष्ट्र रक्षा हेतु बकरा ईद से पूर्व गोवंश तस्करी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही निश्चित करने हेतु प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
शक्ति विभाग संयोजक गौ रक्षा विभाग ने बताया कि गोवंश हमारी सात्विक पुर्जा आर्थिक समृद्धि एवं आरोग्य स्त्रोत में से है इसी दिव्य वैज्ञानिक आधार को देखते हुए विश्व हिंदू परिषद देश में बढ़ रही गोवंश तस्करी एवं हत्या की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए बकरा ईद पर यह मांग करता है कि राज्य सरकार एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन इन घटनाओं के विरोध सिर्फ कठोर कार्यवाही करें बल्कि भविष्य की पुनरावृत्ति हेतु पूरी संवेदनशीलता के साथ समुचित कदम उठाए ।