Friday, May 17, 2024

शामली में जब तक किसानों का बकाया भुगतान नहीं मिलेगा तब तक मिल में नही होगा मरम्मत का कार्य, डीएम दफ्तर पहुंचे किसान

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

शामली। जनपद की कलेक्ट्रेट में पहुंचे दर्जनों किसानों ने जिला अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें किसानों की जिला अधिकारी से मांग की है की जब तक शुगर मिल से उनका बकाया गन्ना भुगतान नहीं मिल जाता तब तक शुगर मिल में कोई भी मरम्मत का कार्य नहीं होना चाहिए। उक्त सभी किसान दो माह से भी अधिक समय से बकाया भुगतान की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है।

आपको बता दें कि सोमवार को दर्जनों की संख्या में किसान इक्कठा होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहा उन्होंने जिला अधिकारी को एक ज्ञापन देते हुए बताया की वे करीब 71 दिनों से बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे है। लेकिन शुगर मिल प्रबंधन के सिर पर जू तक नहीं रेंग रही। किसानों ने मांग की है की जब तक शामली शुगर मिल द्वारा सभी किसानों के गन्ना भुगतान को नही दिया जाता तब तक शुगर मिल में कोई भी मरम्मत आदि का कार्य नहीं होना चाहिए साथ ही मिल को चालू भी ना कराया जाए। लेकिन इसके बावजूद भी अगर मिल प्रबंधन को नही रोका गया तो मजबूरन किसानो को खुद इसे रोकने का काम करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से शासन और प्रशासन की होगी। इस दौरान दर्जनों की संख्या में किसान मौजूद रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय