नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने गुरुवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री के आसपास होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बताया कि इस दौरान आसमान साफ रहेगा और शाम को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इस बीच, शहर में वायु गुणवत्ता गुरुवार को ‘मध्यम’ स्तर के नीचे गिर गई।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आनंद विहार इलाके में सुबह 8 बजे पीएम 2.5 का स्तर 210 पर ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया और पीएम 10 का स्तर 174 या ‘मध्यम’ पर पहुंच गया।
इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे (टी3) पर पीएम 2.5 का स्तर 126 और पीएम 10 का स्तर 118 दर्ज किया गया। द्वारका सेक्टर 8 में पीएम 2.5 का स्तर 242 और पीएम 10 का स्तर 192 रहा।