Wednesday, April 30, 2025

मुज़फ़्फ़रनगर में डेलीगेट के चुनाव में भाजपा ने मारी बाजी, सहकारी समितियों में भेजे गए प्रतिनिधि, सविता बनी सभापति

मुजफ्फरनगर। जनपद में सहकारिता समिति के क्रय विक्रय के चुनाव संपन्न हो गए और परिणाम भी सामने आ चुके हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने नगर निकाय चुनाव से पहले ही बाजी अपने हाथ में ले ली है और दर्जनों की संख्या में डेलीगेट, डायरेक्टर व चेयरमैन निर्विरोध विजयी हुए हैं।

डेलीगेट के चुनाव में जीते हुए डायरेक्टर व चेयरमैन को सदर ब्लॉक प्रमुख अमित कुमार ने फूलमालाएं पहनाकर सम्मानित किया। यह डेलीगेट के चुनाव भी 5 साल के लिए होते हैं, जिसमें चेयरमैन व डायरेक्टर किसानों के लिए काम करते हैं।

आज जीते प्रत्याशियों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सिंबल पर यह सहकारिता समिति के डेलीगेट का चुनाव जीता है और सरकार की योजनाओं को किसानों तक पहुंचाएंगे और किसानों के विकास कार्य के लिए भी 5 साल तक काम करेंगे।

[irp cats=”24”]

मुजफ्फरनगर सहकारी क्रय-विक्रय समिति लि. के सभापति, उपसभापति एवं अन्य समितियों के प्रतिनिधियों के चुनाव निर्विरोध हुए, जिसमें सविता वर्मा चुनाव में निर्विरोध मार्केटिंग चेयरमैन घोषित हुई है। उपसभापति भूपेंद्र, प्रतिनिधि डीसीबी मछला देवी, दिनेश कुमार, मुनीर, ब्रह्मसिंह, प्रतिनिधि डीसीडीएफ अमित कुमार, सिद्धार्थ बालियान, मनोज कुमार, राकेश कुमार, प्रतिनिधि पीसीएफ लखनऊ विनोद जैन, प्रतिनिधि पीसीयू लखनऊ भीष्म सिंह, प्रतिनिधि इफको प्रमेंद्र कुमार पुत्र कंवरपाल, प्रतिनिधि कृभको प्रमेंद्र सिंह पुत्र धीर सिंह, प्रतिनिधि यशपाल सिंह, अमित, प्रविंदर कुमार, प्रतिनिधि नैफेड दल सिंह वर्मा बने हैं। उनके समर्थकों ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।

डीसीडीएफ के पूर्व चेयरमैन दल सिंह वर्मा, ब्लॉक प्रमुख सदर अमित चौधरी, अनिल वर्मा लेखपाल, भूपेंद्र, मछला देवी, दिनेश कुमार, मुनीर, ब्रह्मसिंह, अमित कुमार, सिद्धार्थ बालियान, मनोज कुमार, राकेश कुमार, विनोद जेन, भीष्म सिंह, परमेंद्र कुमार, परमेंद्र सिंह, यशपाल सिंह, अमित कुमार मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय