मेरठ। भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ का सम्मेलन मेरठ स्थित IMA हाल बच्चा पार्क पर आहूत किया गया। आयोजन में अन्य जिलों से आए पदाधिकारी सहित मुजफ्फरनगर से छेत्रिय संयोजक अशोक बाटला, जिला संयोजक पवन सिंघल, ज़िला सहसंयोजक संजय वर्मा व किरत पाल ने शिरकत की। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सहसंयोजक डॉ. मनोज सिवाच ने संगठन के प्रमुख बिंदुओं पर अपने विचार रखें। उन्होंने प्रत्येक मंडल, विधानसभा एवं जिला स्तर पर प्रबुद्ध सम्मेलन करने का आह्वान किया। साथ ही प्रत्येक मंडल से नमो एप इंस्टॉल करवाने का निवेदन किया। उन्होंने संगठन में बूथवाइज नियुक्ति करने की घोषणा की। उन्होंने प्रधानमंत्री की 188 योजनाओं व मुख्यमंत्री की 67 योजनाओं को घर-घर पहुंचने का आह्वान किया ।
क्षेत्रीय संयोजक पश्चिम अशोक बाटला ने कहा कि सभी जिलों एवं महानगरों में संगठन 15 फरवरी तक सशक्त हो जाएगा आज पूरा भारत राममई हो गया है और भारत को शिक्षित राष्ट्र के रूप में देखना चाहता है। ऐसे में हम संगठन के और अधिक प्रयास से माननीय मोदी जी को पुनः और अधिक सीटो से प्रधानमंत्री बना कर इन योजनाओं को आगे बढ़ाना है । आज रोजगार, व्यवसाय, शिक्षा, उन्नति सभी कार्य इस सरकार की योजनाओं द्वारा ही संभव है। कार्यक्रम में छेत्रिय सहसंयोजक डॉक्टर तनु राज सिरोही, क्षेत्रीय सहसंयोजक विकास शुक्ला एवं अनेकों वरिष्ठ पदाधिकारी ने अपना मार्गदर्शन दिया ।