मेरठ। कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद श्री रामलीला कमेटी मेरठ शहर ने आज श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। कमेटी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा आतंकवादियों ने धर्मं पूछकर गोली मारी है। इस शर्मनाक एवं कायरता पूर्ण हमले की हम समिति की ओर से कठोर निंदा करते हैं।
सीओ अनुज चौधरी की योगी सरकार ने बढ़ाई मुश्किलें, क्लीन चिट निरस्त, बयानों की होगी फिर जांच
हम ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को शांति दें। पहलगाम कांड में मृत सभी दिवंगत आत्माओं को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि देने के लिए आज राधा गोविन्द मण्डप , गढ़ रोड़, मेरठ के बाहर श्री राम लीला कमेटी, मेरठ शहर के समस्त पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। सभी ने मोमबत्ती जलाकर पर्यटकों की आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।
मुज़फ्फरनगर में नगरपालिका कर्मचारी की बहु ने लगाई फांसी, पति-पत्नी में थी अनबन
श्री रामलीला कमेटी मेरठ शहर से मुख्य संयोजक राकेश गर्ग, अध्यक्ष मनोज गुप्ता , महामंत्री मनोज अग्रवाल खद्दर , कोषाध्यक्ष योगेन्द्र अग्रवाल (बबलू), संरक्षक आलोक गुप्ता , वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश शर्मा , संयोजक अंबुज गुप्ता, अनिल वर्मा, मनोज अग्रवाल, पंकज गोयल, अमित गुप्ता, विपिन अग्रवाल, शिवनित , दीपक, अवनीश , अतुल, मयंक अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।