Monday, May 20, 2024

पं. धीरेंद्र शास्त्री की कथा में महिलाओं की चेन-मंगलसूत्र खींच ले गए बदमाश

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

राजगढ़- बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में हनुमंत कथा कर रहे हैं। मंगलवार को उनकी कथा व दिव्य दरबार के दौरान कुछ महिलाओं की चेनें और मंगलसूत्र बदमाशा खींच ले गए। इसके बाद महिलाओं ने खिलचीपुर थाने में पहुंचकर शिकायत की है। इसके पहले 25 जून को भी कलश यात्रा के दौरान करीब 10 महिलाओं के मंगलसूत्र और चेन बदमाश उड़ा ले गए थे, जिनका आज तक सुराग नहीं मिला।

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा के दौरान मंगलवार को दोपहर में दिव्य दरबार का आयोजन किया जा रहा था। इसमें शामिल होने के लिए खिलचीपुर सहित दूर-दूर से महिलाएं पहुंची थीं। इसी बीच कुछ महिलाओं के मंगल सूत्र व चेनें बदमाश खींच ले गए। ब्यावरा निवासी पार्वतीबाई का बदमाश सोने का मंगलसूत्र ले गए। सुनीता दांगी निवासी खिलचीपुर और सुशीलाबाई निवासी जीरापुर की भी सोने की चेनें बदमाश खींच ले गए। बालाजी मंदिर क्षेत्र भंवरगंज की प्रभा देवी की 12 ग्राम की सोने की चेन भी ले गए। इसी तरह बांसवाड़ा राजगढ़ की एक महिला, पिंकी वर्मा कचनारिया, अंतर कुंवर खेड़ा सुसनेर आदि महिलाओं की भी चेने बदमाश खींच ले गए। इन महिलाओं ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

इससे पहले 25 जून को कलश यात्रा में शामिल होने के लिए जो महिलाएं पहुंची थी उनमें से करीब 10 महिलाओं की सोने की चेनें व मंगलसूत्र बदमाश खींच ले गए थे। जिन्होंने खिलचीपुर थाने में पहुंचकर शिकायत की थी। लेकिन उनकी सोने की सामग्री का तीन दिन बाद भी पता नहीं लग सका। इसके बाद मंगलवार को एक बार फिर से आधा दर्जन महिलाओं की चेने व मंगलसूत्र बदमाश ले गए।

जानकारी के मुताबिक भीड़ में चोरी व सोने की सामग्री छीनने की घटनाओं को अंजाम देने वालों को पकड़ने व उन्हें रोकने के लिए सिविल ड्रेस में भी कई पुलिसकर्मियों की डयूटी लगाई गई थी, लेकिन इसके बाद भी न तो बदमाश पकड़ में आ सके और न ही आरोपितों को संबंधित पुलिसकर्मी पकड़ सके। 25 जून की घटना के बाद इनकी डयूटी लगाई थी, लेकिन फिलहाल सफलता हाथ नहीं लक सकी।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय