Sunday, December 22, 2024

एसी कोच के यात्रियों को लूटने वाले गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, चार लाख का सामान बरामद

मथुरा। मथुरा जीआरपी ने ट्रेनों में यात्रियों से मेलजोल बढ़ाकर लूटपाट करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के तीन सदस्यों को बुधवार को पकड़ा है। इनके कब्जे से गहने, मोबाइल समेत अन्य महंगे सामान बरामद हुए हैं। इसकी अनुमानित कीमत करीब चार लाख रुपये है।

बुधवार शाम एसपी जीआरपी मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि मथुरा जंक्शन पर यात्री कल्पना गोपाल ने सूचना दी कि संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बदमाश ने उनका हैंडबैग छीन लिया है। उसमें गहने, नकदी और मोबाइल है।

सर्विलांस की मदद से अछनेरा क्रॉसिंग के पास आउटर एरिया में तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया गया। बैग में सोने के गहने, मोबाइल समेत जरूरी कागजात मिले। इसकी कुल कीमत 4 लाख रुपये के करीब है।

गिरफ्तार आरोपितों में मुरैना निवासी शिवम कटारा, फरह निवासी सत्यप्रकाश और धोली प्याऊ निवासी सलमान शामिल हैं। बीते दिनों नई दिल्ली और मेवाड़ एक्सप्रेस में भी यात्री से लूट की थी। शिवम के खिलाफ नौ, सत्यप्रकाश पर सात और सलमान पर लूट-डकैती समेत अन्य मामलों में सात केस दर्ज हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय