Monday, May 5, 2025

उज्जैन में तीन युवकों ने शराब में जहर मिलाकर पिया, दो की मौत, एक गंभीर

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में सरवाना ग्राम (उन्हेल) में तीन युवकों ने शराब में जहर मिलाकर पी लिया। इससे दो की मौत हो गई, जबकि एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों ने शराब में जहर मिलाने का वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। मरने वाले दोनों युवक रिश्ते में साढ़ू थे, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल युवक उनका साला लगता था।

मुजफ्फरनगर में फैक्ट्री मालिक दिनेश गोयल की हत्या, लूट के मामले में सभी 6 आरोपी सबूत के अभाव में बरी

 

[irp cats=”24”]

मृतकों के नाम अरुण चंद्रवंशी (20) और रामप्रसाद (22) बताए गए हैं। दोनों आपस में साढ़ू थे, जबकि बंटी (21) पुत्र आसाराम दोनों का साला है। तीनों ने शुक्रवार शाम चिमनगंज मंडी के ब्रिज के नीचे बैठकर शराब भरी गिलास में जहरीला पदार्थ डालकर पी लिया। इस दौरान उन्होंने वीडियो भी बनाया, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में तीनों शराब में जहर मिलाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में फिल्मी गाना डालकर कैप्शन में लिखा ‘मोहब्बत की वजह से ये दिन देख लो आप’। बंटी अपने हाथ से जहर मिला रहा है। इस दौरान अरुण या राम प्रसाद की आवाज आ रही है और वो बंटी को जहर जमीन पर गिराने की बात कह रहे हैं।

 

मुजफ्फरनगर में अकेले छात्र को घेरकर दर्जनों छात्रों ने पीटा, सिर फोड़कर किया लहुलूहान

जानकारी के मुताबिक, मृतकों में शामिल 21 वर्षीय अरुण चंद्रवंशी पहले से शादीशुदा होने के बावजूद पंवासा थाना क्षेत्र से करीब तीन महीने पहले एक नाबालिग लड़की को लेकर भाग गया था। इस मामले में वह जेल चला गया। छूटने के बाद वह काम करने गुजरात चला गया था। इस दौरान उसकी पत्नी तारा उज्जैन में रहने वाले अपने भाई बंटी के पास रहने के लिए चली आई। वह उज्जैन में ही रहना चाहती थी। आज शनिवार को अरुण के केस की तारीख थी। इसके लिए वह उज्जैन आया और साढ़ू व साले बंटी के साथ शराब में जहर मिलाकर पी लिया। इससे अरुण और रामप्रसाद की मौत हो गई।

मुजफ्फरनगर में पटवारी को जान से मारने की धमकी, वायरल वीडियो से हड़कंप

सीएसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद सामने आया है। तीनों ने जहर पांड्याखेड़ी ब्रिज के नीचे पीया था, जिसके बाद बंटी अपने घर बाइक से गया। अरुण और रामप्रसाद कैसे गए, ये पता नहीं चल पाया है। बंटी से पूछताछ के बाद आगे की जानकारी मिल पाएगी।

वहीं, अरुण की पत्नी तारा ने बताया कि पति ने जैसे ही इंस्टाग्राम पर जहर पीने की रील पोस्ट की तो मैंने तत्काल उसे देख लिया था। अरुण को उसी वक्त फोन लगाया और पूछा कहां है, लेकिन उसने अपनी लोकेशन नहीं बताई। अरुण के परिजन ने बताया कि नाबालिग से प्यार के चक्कर में वह आत्महत्या करना चाहता था। रामप्रसाद के मामा ने आरोप लगाया कि बंटी ने दोनों को जहर दिया, लेकिन खुद नहीं पीया। वीडियो में भी बंटी हाथ डालकर जहर मिली शराब को नीचे फेंकता नजर आ रहा है। दोनों की मौत हो गई और इसीलिए बंटी बच गया।-

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय