सहारनपुर। सदर बाजार कोतवाली के जीर्णोद्धार व सौन्दर्यकरण कार्यो का आज डीआईजी अजय कुमार साहनी व एसएसपी डॉ.विपिन ताडा ने संयुक्त रूप से उद्घाटन कर कहा कि सदर बाजार को न्यूयार्क थाने की तर्ज पर विकसित किया जायेगा।
आज सदर बाजार कोतवाली पहंुंचे मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय कुमार साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन ताडा ने थाना सदर बाजार परिसर में स्थित प्रभारी निरीक्षक कार्यालय व थाना कार्यालय का जीर्णाेद्धार व सौन्दर्यकरण व नवनिर्मित आगंतुक शैड के शिलालेख का अनावरण कर फीता काटकर उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय कुमार साहनी, एसएसपी डा.विपिन ताडा ने लोगों से संवाद भी स्थापित किया और कहा कि वर्तमान सरकार में पुलिस विभाग भी आधुनिकीकरण हो गया है। अब अपराधियों पर पूरी तरह शिकंजा कसा गया है।
साथ ही साथ कानून व्यवस्था भी चुस्त-दुरूस्त हुयी है। साईबर क्राइम के मामलों को शासन स्तर पर अत्याधिक गंभीरता से लिया गया है और साईबर ठगी से पीड़ित लोगों को उनकी धनराशि भी वापिस करायी गयी है। इसके अलावा कानून व्यवस्था दुरूस्त होने से अब जनता मंे भय का माहौल नहीं है। इससे पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना सदर बाजार के निरीक्षण व भ्रमण के दौरान थाना सदर बाजार के प्रभारी निरीक्षक कार्यालय एवं थाना कार्यालय का जीर्णाेद्वार एवं सौन्दर्यकरण तथा आगंतुक शैड बनाये जाने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया था।
प्रभारी निरीक्षक कार्यालय, थाना कार्यालय व आगंतुक शैड का जीर्णाेद्वार एवं सौन्दर्यकरण के कार्य को पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय व प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार संतोष कुमार त्यागी के निकट पर्यवेक्षण में निर्माण, जीर्णाेद्धार व सौन्दर्यकरण का कार्य सकुशल पूर्ण कराया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन, सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष कृष्ण लाल अरोड़ा, पार्षद अमित त्यागी, सुधीर पंवार, मोहर सिंह, गौरव कपिल, मनोज उपाध्याय सहित आदि गणमान्य लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिवमणि त्यागी ने किया।