Tuesday, January 7, 2025

स्टील फैक्ट्री पर आयकर विभाग ने की छापेमारी, करोड़ों की टैक्स चोरी मिली

हमीरपुर। उद्योग नगरी सुमेरपुर में संचालित रिमझिम इस्पात लिमिटेड एवं जूही एलाइज में आयकर विभाग की छापेमारी पिछले 45 घंटे से निरंतर जारी है। सूत्रों का कहना है कि आयकर टीम को करोड़ों की टैक्स चोरी सम्बन्धी भारी गड़बड़ियां मिली हैं।

मुज़फ्फरनगर में अफसरों के ड्राईवर-कर्मी कर रहे अवैध वसूली, पूर्व विधायक ने कराई थी रिश्वत वापस

छापेमारी के दौरान शुक्रवार को मौका पाकर कंपनी का एक प्रबंधक भूमिगत हो गया है। इसकी तलाश मे कंपनी के अंदर और बाहर छापेमारी की गई लेकिन भूमिगत मैनेजर हाथ नहीं लगा है।

बताते हैं कि यह मैनेजर ही रिमझिम इस्पात का मुख्य संचालक है और कुछ प्रतिशत का हिस्सेदार भी है। इसके गिरफ्त में आने के बाद कई और राज भी सामने आ सकते हैं। दोनों कंपनियों के आधा दर्जन मैनेजर आयकर विभाग की टीम की गिरफ्त में है। इनसे टीम अलग-अलग कमरों में बैठाकर पूछताछ कर रही है।

मुज़फ्फरनगर में जनसेवा केन्द्र संचालक के साथ मारपीट, 25 हज़ार की नकदी व मोबाइल लूटा

टैक्स चोरी की आशंका में आयकर विभाग की टीम ने जीएसटी की डीजीजीआई टीम के साथ बुधवार की रात 11 बजे सुमेरपुर कस्बे की रिमझिम इस्पात एवं जूही एलाइज में एक साथ छापा मारा था। तब से टीम की छापेमारी निरंतर चल रही है। गुरुवार की सुबह से दोनों फैक्ट्रियों में उत्पादन ठप चल रहा है। गुरुवार को देर शाम जब कंपनी के कर्मचारियों को बाहर निकाला जा रहा था तभी कंपनी का मुख्य मैनेजर आयकर टीम को चकमा देकर फैक्ट्री से निकल भागा। इसकी तलाश में टीम ने फैक्ट्री के अंदर बाहर छापेमारी की लेकिन वह हाथ नहीं लगा है।

कोहरे-शीतलहर से बचाव को लेकर डीएम गंभीर, किसी को हो परेशानी तो करें 9412210080 पर कॉल !

टीम के साथ आये पीएसी बल के जवान मुख्य गेट से लेकर कार्यालय और आवासीय फ्लैटों में डटे हुए हैं। कोई अंदर से बाहर तथा बाहर से अंदर नहीं जा पा रहा है। टीम के हाथ क्या लगा है, इसकी अधिकृत जानकारी अभी तक टीम ने यहां किसी से साझा नहीं की है। मीडिया को भी टीम ने बाहर से लौटा दिया है। उधर कंपनी के बाहर कच्चा माल लेकर आए सैकड़ों ट्रक खड़े हो गए हैं। टीम ने बाहर से आने वाले ट्रकों के कागजात भी जब्त कर लिए हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!