नई दिल्ली। इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियों के नेता सोमवार सुबह बैठक करेंगे, जिसमें संसद के शीतकालीन सत्र के लिए रणनीति बनाने पर चर्चा करेंगे।
कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि इंडिया गठबंधन संसदीय नेताओं की बैठक सोमवार सुबह 10 बजे राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्ष में होगी।
शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है और 22 दिसंबर तक चलेगा। इंडिया गठबंधन के नेता सत्र के दौरान संसद में उठाए जाने वाले कई मुद्दों पर निर्णय लेंगे, पैसे लेकर सवाल पूछने के कथित मामले में संसद की आचार समिति भी तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा के खिलाफ अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।
सत्र के दौरान औपनिवेशिक काल के आपराधिक कानूनों को बदलने वाले तीन विधेयकों पर भी चर्चा होगी। इस सत्र के दौरान अस्थायी रूप से 19 विधायी और दो वित्तीय विधेयक पेश किए जाने की संभावना है।