Wednesday, December 25, 2024

इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान को हराकर जीता लीजेंड्स विश्व चैंपियनशिप का खिताब

बर्मिंघम। अंबाती रायुडू (50) और यूसुफ पठान की (30) रनों की शानदार तूफानी पारियों की बदौलत इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान को फाइनल मुकाबले में पांच विकेट से हराकर लीजेंड्स विश्व चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।

खिताबी मुकाबले में 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया चैंपियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तीन ओवर में 38 के स्कोर पर अपने दो विकेट गवां दिये थे। रॉबिन उथप्पा (10) और सुरेश रैना (4) रन बनाकर आउट हुये। ऐसे समय में अंबाती रायुडू और गुरकीरत सिंह ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिये 60 रन जोड़े। अंबाती रायुडू ने 30 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाते हुये (50) रन बनाये। गुरकीरत सिंह 33 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुये। युवराज सिंह और यूसुफ पठान ने पांचवें विकेट के लिये महत्वपूर्ण 42 रन जोड़े। 19वें ओवर में वहाब रियाज ने यूसुफ पठान को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। यूसुफ पठान ने 16 गेंदों में तीन छक्के और एक चौका लगाते हुये 30 रन बनाये। युवराज सिंह (15) और इरफान पठान (5) रन बनाकर नाबाद रहे। इंडिया चैंपियंस ने 19.1 ओवर में पांच विकेट पर 159 रन बनाकर पांच विकेट से मुकाबला जीत लिया हैं।

पाकिस्तान की ओर से आमेर यमीन ने दो विकेट लिये। शोएब मलिक, वाहब रियाज और सईद अजमल ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले पाकिस्तान ने आज यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शोएब मलिक (41) रनों की पारी के दम पर पाकिस्तान चैंपियंस ने इंडिया चैंपियंस को जीत के लिये 157 रनों का लक्ष्य दिया। बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ही ओवर में अनुरीत सिंह ने शरजील खान (12) को आउटकर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद कमरान अकमल ने सोहेब मकसूद के साथ पारी संभालने का प्रयास किया। पांचवें ओवर में विनय कुमार ने सोहेब मकसूद (21) को राहुल शुक्ला के हाथों कैच आउट करा भारत को दूसरी सफलता दिलाई। कप्तान यूनुस खान को इरफान पठान ने बोल्ड आउट किया। मिस्बाह उल हक नाबाद (18) रिटायर्ड हुये। आमेर यमीन (7) रन बनाकर आउट हुये। शोएब मलिक ने 36 गेंदों में तीन छक्के लगाते हुये (41) रन बनाये। शाहिद अफरीदी (4) और सोहेल तनवीर (19) रन पर नाबाद रहे। पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 156 रन बनाये।

भारत की ओर से अनुरीत सिंह ने तीन विकेट लिये। रंगनाथ विनय कुमार, पवन नेगी, हरभजन सिंह और इरफान पठान ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय