सहारनपुर (चिलकाना)। सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर- ट्राॅली से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। परिजन बिना किसी कानूनी कार्रवाई के शव अपने साथ ले गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात गांव धौलाहेड़ी निवासी मोहतसीन 23 पुत्र इकराम बाइक पर सवार होकर पठेड़ से अपने गांव लौट रहा था। गांव पठेड़ में फव्वारे के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राॅली वह देख नहीं सका और उसमें टकरा गया। हादसे में मोहतसीन गंभीर रूप से घायल हो गया।
राहगीरों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची 112 घायल को सीएचसी सुल्तानपुर लेकर आई। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी दौरान मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। मृतक के परिजनों के आग्रह पर पुलिस ने शव का पंचनामा भर बिना किसी कार्रवाई के उन्हें सौंप दिया।