Saturday, April 26, 2025

ओलंपिक कोटा पाने के लिए फर्राटा भरेंगी रूपल चौधरी

मेरठ। मेरठ की बेटी पर खेल प्रेमियों की निगाहें टिकीं हैं। शहर निवासी एथलीट रूपल चौधरी आज बहामास में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स रिले दौड़ में हिस्सा लेंगी। परिजन उनकी कामयाबी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

मेरठ के शाहपुर जैनपुर निवासी एथलीट रूपल चौधरी आज बहामास में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स रिले दौड़ में हिस्सा लेंगी। ये ओलंपिक के लिए उनकी क्वालिफाइंग दौड़ होगी। अपने बेहतर प्रदर्शन के आधार पर वह पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल कर सकती हैं।

वह शाम 7 बजे 4 गुणा 400 मीटर मिक्स रिले दौड़ में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगी। इस दौड़ में 40 देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता दो दिन 4 और 5 मई को होगी। उन्होंने फोन पर बताया कि वह प्रतियोगिता के लिए तरह तैयार हैं। उम्मीद हैं कि वह ओलंपिक के लिए क्वालिफाई जरूर करेंगी।

[irp cats=”24”]

2017 से लगातार जीत रहीं पदक रूपल रोहटा रोड के शाहपुर जैनपुर गांव के किसान ओमवीर सिंह की बेटी हैं। पिता ने बताया कि रूपल को बचपन से ही दौड़ने का शौक था। वह हाईस्कूल स्तर की प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग करती रही हैं। 2017 में उन्होंने कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रशिक्षण प्राप्त करना शुरू किया। इसके बाद से लगातार नेशनल और इंटरनेशनल लेवल की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर पदक जीतकर मेरठ का नाम रोशन किया है।

वह अब भुवनेश्वर से बीए कर रही हैं। रूपल की मां ममता गृहणी हैं। उनका एक बड़ा भाई परमजीत है, जो यूपी पुलिस में है। कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम के एथलेटिक्स कोच गौरव त्यागी को उनके ओलंपिक में क्वालिफाई करने की उम्मीद है।

ये हैं उपलब्धियां
जूनियर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में 400 मीटर दौड़ में कांस्य पदक
4 गुणा 400 मीटर मिक्स रिले में सिल्वर मेडल
जूनियर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दो पदक प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी
61 नेशनल इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में 400 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल
4 गुणा 400 मीटर मिक्स रिले में स्वर्ण पदक
81 ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 400 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल
400 मीटर हर्डल में सिल्वर मेडल
36 जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021 में 400 मीटर में कांस्य पदक
तीसरी ओपन 400 मीटर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप अंडर-18 में 400 मीटर में स्वर्ण पदक
35वीं जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप अंडर-16 में 400 मीटर में स्वर्ण पदक

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय