Thursday, April 17, 2025

आने वाले वर्षों में भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा: सीतारमण

जयपुर/नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि भारत पिछले तीन वित्त वर्षों में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था रही है, यह वृद्धि आने वाले वर्षों में भी जारी रह सकती है।

निर्मला सीतारमण ने जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में लघु, कुटीर एवं मध्यम उपक्रम (एमएसएमई) और उद्योग जगत के नेताओं को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि अगामी 25 साल भारत के लिए महत्वपूर्ण होंगे। सीतारमण ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान भारत ने तीन तिमाहियों में आठ फीसदी की वृद्धि दर देखी और चौथी तिमाही में भी इसी स्तर की वृद्धि की उम्मीद है।

जयपुर के एक दिवसीय दौरे पर आईं वित्त मंत्री ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था की विश्वसनीयता के कारण विदेशी निवेशक भारत में निवेश करने आ रहे हैं। सीतारमण ने औद्योगिक एवं व्यावसायिक संवाद को संबोधित करते हुए कहा कि अगले 25 साल भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण होंगे।

यह भी पढ़ें :  देश में फिर से लू और बेमौसम बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय