मुजफ्फरनगर। सोमवार को भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर किसानों से जुड़ी मुख्य मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम सौंपा।
भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा की मुख्य मांगों में एमएसपी गारंटी कानून, किसान कर्ज माफी, बिजली के स्मार्ट मीटर न लगाए जाना आदि रही।
मुजफ्फरनगर में युवती हत्याकांड का सुपारी किलर पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार
इसके अलावा उन्होंने मांग करते हुए कहा कि कृषि में उपयोग होने वाले बीज, खाद, उर्वरक व फसल में उपयोगी अन्य वस्तुओं पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान की जाये। उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में एक एम्स हॉस्पिटल की स्थापना करायी जाये ताकि मरीजों को अपने जिले में उचित उपचार मिल सके तथा कोरी जाति के प्रमाण पत्र निर्गत किये जायें।