Monday, December 23, 2024

भारतीय पैरालंपिक निशानेबाज मनीष नरवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता सिल्वर मेडल !

चेटोरौक्स (फ्रांस)। भारतीय पैरा-शूटर मनीष नरवाल लगातार दूसरे स्वर्ण पदक की राह पर बने हुए हैं, उन्होंने यहां चेटोरौक्स इंटरनेशनल शूटिंग रेंज में पेरिस पैरालंपिक में शुक्रवार को पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 के फाइनल में जगह पक्की कर ली है।

 

नरवाल क्वालीफिकेशन राउंड में 565 के स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर रहे, जबकि उनके हमवतन रुद्रांश खंडेलवाल 561 के साथ नौवें स्थान पर रहने के बाद मेडल राउंड में जगह बनाने से चूक गए। वह उज्बेकिस्तान के सर्वर इब्रागिमोव से सिर्फ एक अंक पीछे थे, जिन्होंने फाइनल में आखिरी क्वालिफिकेशन स्थान हासिल किया।

 

टोक्यो पैरालंपिक में मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले नरवाल ने खराब शुरुआत से उबरते हुए खुद को पदक की दौड़ में बरकरार रखा है। फाइनल शुक्रवार को भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे खेला जाएगा।

 

इससे पहले, अवनि लेखरा ने स्वर्ण पदक जीता था जबकि मोना अग्रवाल ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 में कांस्य पदक जीतकर पेरिस पैरालंपिक में भारत का पदक खाता खोला था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय