Monday, February 24, 2025

कार सवार अज्ञात युवकों ने व्यक्ति को लाठी डंडों से पीटा, हाथ भी तोड़ा, पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी

मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी क्षेत्र के बागोवाली क्षेत्र में देवबंद निवासी मतलूब के साथ अज्ञात युवकों ने की मारपीट पुलिस ने जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य प्रशिक्षण के लिए भेजा।

वैगनआर कार में सवार अज्ञात युवकों ने मतलूब के साथ मारपीट में एक हाथ तोड़ दिया जबकि कमर पर लाठी डंडो से पीटने के निशान है। इस पूरे मामले को लेकर थाना नई मंडी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

मौके पर मौजूद चश्मदीद अली ने बताया की चार युवक मिलकर इनके ( मतलूब) के साथ मारपीट कर रहे थे मैंने पूछा क्यों पीट रहे हो तो वह मुझे भी गाली देकर बोले इसके बाद मैंने बाइक से उनका पीछा किया लेकिन वह रुके नहीं उनकी गाड़ी पर नंबर प्लेट भी नहीं थी।

घटना के चश्मदीद अली ने बताया कि 4 लोग बाहर मारपीट कर रहे थे तो गाड़ी के अंदर बैठा एक युवक पर इस पूरे मामले की वीडियो बना रहा था। अली ने इस पूरे मामले को मॉब-लिंचिंग से जुड़ा हुआ बताया। उन्होंने कहा यदि समय रहते में पहुंचता तो आज इनकी हत्या कर दी जाती। उन्होंने कहा कि चुनाव आ रहे हैं और असामाजिक तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय