मेरठ। थाना परतापुर व एसओजी मेरठ की संयुक्त टीम द्वारा शराब के ठेके के सेल्समेन से लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। अभियुक्तों से लूट के रूपये बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार थाना परतापुर क्षेत्र परतापुर फ्लाई ओवर से रेलवे फाटक की ओर जाने वाले रास्ते पर शराब के ठेके के सेल्समैन से तीन अज्ञात अभियुक्तों ने रूपयों से भरा बैग छीन लिया था। जिसके सम्बन्ध में थाना परतापुर पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।
उपरोक्त प्रकरण में थाना परतापुर द्वारा टीम गठन कर दिनांक लूट की घटना का खुलासा करते हुए लूट करने वाले तीन अभियुक्त वरुण पुत्र मुकेश निवासी ग्राम अच्छरौण्डा थाना परतापुर जनपद मेरठ, हैप्पी पुत्र जयविन्दर निवासी ग्राम अच्छरौण्डा थाना परतापुर जनपद मेरठ और अमन उर्फ भोला पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम परतापुर थाना परतापुर जनपद मेरठ को परतापुर फ्लाईओवर से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण के कब्जे से सेल्समैन से लूटे गये एक लाख 2500 रुपये बरामद किये गये है।