Friday, May 9, 2025

औद्योगिक विकास निगम कार्यालय का टाइम कीपर 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया

उज्जैन । मप्र औद्योगिक विकास निगम के मक्सी कार्यालय में पदस्थ टाइम कीपर आरएस राठौर 25000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।

आवेदक सुशील सेठी निवासी इंदौर द्वारा शुक्रवार को प्रातः पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त संगठन, उज्जैन संभाग अनिल विश्वकर्मा को आवेदन प्रस्तुत कर शिकायत की कि मप्र औद्योगिक विकास निगम के मक्सी कार्यालय में पदस्थ टाइम कीपर आर एस राठौड़ द्वारा उन्हें उद्योग हेतु आवंटित प्लॉट बेचने में अड़चन पहुंचाई जा रही है।

उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा अपनी पत्नी के नाम वर्ष 2020 में 11000 वर्ग फिट का प्लाट क्रमांक 80 उद्योग लगाने हेतु आवंटित कराया था। कोविड-19 के कारण उद्योग नहीं लगा पाया तो उसे बेचने का प्लान किया। प्लॉट का अतिक्रमण हटाने एवं आवंटन निरस्त करने संबंधी नोटिस को फाइल कराने एवं प्लाट बिक्री में कोई बाधा नहीं पहुंचाने के लिए 50 हजार की मांग टाइम कीपर राठौर द्वारा की जा रही है। इस पर से गोपनीय रूप से सत्यापन कराया गया।आवेदक को और बातचीत करने मक्सी भेजा गया तो बातचीत में राठौर 25000 अभी एवं बाकी राशि बाद में लेने को सहमत हो गया।

टाइम कीपर राठौर द्वारा शाम 7:30 बजे इंदौर रोड स्थित व्यंकटेश धर्म कांटे पर रिश्वत की राशि लेकर आवेदक को बुलाया तो वहां पर तैनात लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने टाइमकीपर राठौर को रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। धर्म कांटे कांटे पर ही आगे की कार्यवाही की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय