Tuesday, April 22, 2025

सहारनपुर में खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में सहकारिता व स्वयं सहायता समूह के संबंध में दी जानकारी

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी सहकारिता के संबंध में विभागीय अधिकारी द्वारा मार्गदर्शन किया गया और स्वयं सहायता समूह के महिलाओं ने भी अपने अनुभव सभी से सांझा किया।

 

दिल्ली रोड स्थित आईटीआई के मैदान पर चल रही मंडलीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में आज सहकारी समितियों के सदस्यों, प्रतिनिधियों व स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को जागरूक करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्वयं सहायता समूह से जुडी महिलाओ, श्रीमती शोभा, श्रीमती कोमल व श्रीमती रानी द्वारा अपना अनुभव साझा करते हुए स्वयं सहायता समूह के द्वारा किये जा रहे कार्यों का वर्णन किया एवं स्वावलम्बी बनने की दिशा में किये जा रहे प्रयास का भी उल्लेख किया।

 

 

सहकारिता विभाग की ओर से सहायक निबंधक एसएन मिश्रा द्वारा विभागीय योजनाओ की जानकारी देते हुए मार्गदर्शन किया। शिवम, सेवा सदन, गंगोह के संजय सैनी द्वारा संस्था के द्वारा किये जा रहे कार्य एवं जीवन में मोटे अनाज के उपयोग का वर्णन करते हुए स्वास्थ्य के प्रति सजग होने की प्रेरणा दी। इस अवसर प्रदर्शनी में आये लोगाें के मनोरंजन को मैजिक शो का आयोजन भी किया गया, जिसमंे जादूगर ने अपने विभिन्न करतबों से सभी को आश्चर्य चकित कर दिया।

 

 

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि उपायुक्त, स्वतः रोजगार द्वारा सभी प्रतिभागियों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को आभार प्रकट किया। इस मौके पर सहायक निबंधक, सहकारिता एसएन मिश्रा, परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी एसएल अग्रवाल व संस्था के पदाधिकारी संजय सैनी उपस्थित रहे। उन्होने बताया कि 29 जनवरी को जिला पंचायत राज अधिकारी के माध्यम से पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है, जिसका उद्घाटन सांसद प्रदीप चौधरी  द्वारा किया जाना है।

यह भी पढ़ें :  सहारनपुर में ई-रिक्शा के नीचे दबा किशोर, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय