मुरादाबाद। शहर में हुए सामूहिक दुष्कर्म प्रकरण में पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। मामले में एक इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर किया गया है, जबकि दो दरोगाओं को निलंबित कर दिया गया है।
मुजफ्फरनगर में शिक्षा की अलख जगा रहे है बिजली कर्मचारी भारत सिंघल, झोपड़ी वालों को बना रहे शिक्षित !
सूत्रों के अनुसार, इस गंभीर मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई थी, जिसके बाद उच्चाधिकारियों ने तुरंत संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की। पीड़िता के परिवार ने पुलिस पर कार्रवाई में देरी और लापरवाही के आरोप लगाए थे।
मुरादाबाद में बीजेपी विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष के बीच तीखी नोकझोंक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
मुरादाबाद में कुछ दिन पहले एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था। परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने तत्काल प्रभाव से उचित कदम नहीं उठाए। मामला तूल पकड़ने के बाद प्रशासन ने तेजी दिखाते हुए न केवल आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए, बल्कि संबंधित पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई की।
मुरादाबाद के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच में लापरवाही पाए जाने के कारण थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है, और दो दरोगाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।