मुज़फ्फरनगर। मेरठ रोड स्थित नुमाइश ग्राउंड में बुढाना विधायक राजपाल बालियान ने दिव्यांग जनों को व्हीलचेयर,ट्राई साइकिल और सुनने के यंत्र एवं बैसाखियों का वितरण किया। विधायक राजपाल बालियान के हाथों से ट्राई साइकिल एवं व्हीलचेयर पाकर दिव्यांग जनों के चेहरे खिल उठे। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग मुज़फ्फरनगर की अधिकारी दीक्षा ने जानकारी देते हुए बताया,कि मुज़फ्फरनगर में आज 291 उपकरणों का वितरण किया गया है। जिनमें ट्राई साइकिल व्हीलचेयर सुनने के बर्ड्स और नेत्रहीन लोगों के लिए स्टिक का वितरण किया गया है।
बता दे कि कार्यक्रम में दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नरेंद्र कश्यप को आना था। लेकिन किन्ही कारणों के चलते उनका आना नही हुआ। जिसकी वजह से इस कार्यक्रम में बुढ़ाना विधायक राजपाल बालियान ने पहुंचकर दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल एवं व्हीलचेयर वितरित करते हुए उन्हें शुभकामनायें दी। बुढ़ाना विधायक राजपाल बालियान ने बताया कि यदि यह यंत्र कोई व्यक्ति बाहर से खरीदता है, तों उसकों काफी महंगे पढ़ते हैं। यहां सरकार के द्वारा नि:शुल्क दिए जा रहे हैं।