नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के किसान चौक से सूरजपुर वाले 60 मीटर चौड़े सड़क पर डी-मार्ट के पास एक कार अनियंत्रित होकर कई फुट गहरे नाले में गिर गयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से कार को बाहर निकलवाया। कार चालक को घटना में मामूली चोट आई है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के में स्थित डी-मार्ट के पास खुले गहरे नाले में आज सुबह को एक कार अनियंत्रित होकर जा गिरी। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना बिसरख पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने क्रेन की सहायता से कार को बाहर निकलवाया। इस घटना में कार चालक को मामूली चोट आई है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
वहीं स्थानीय निवासियों का कहना है कि पहले भी गहरे नाल में गाड़ियां गिरने के कई हादसे हो चुके हैं और काफी समय से खुले नालों को कवर करने के लिए प्राधिकरण से आग्रह किया जा रहा है लेकिन अभी तक नालियां ढकी नहीं गयी हैं। जिसके परिणाम स्वरूप आये दिन हादसे के रूप में सामने आ रहें हैं।