गाजियाबाद। केरल के वायनाड में भूस्खलन होने के बाद भारतीय वायुसेना का राहत और बचाव कार्य जारी है। बुधवार को हिंडन वायुसेना स्टेशन से सी-17 ग्लोबमास्टर में बेली ब्रिज और तीन खोजी कुत्तों को वायनाड भेजा गया। मुख्यालय से हिंडन स्टेशन को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है।
वायनाड में भूस्खलन होने से अब तक 165 लोगों की मौत और 200 से ज्यादा लापता हैं। वायुसेना वायनाड में जगह-जगह फंसे एक हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित जगह भेजा गया है। सेना और एनडीआरएफ के जवान लगातार अभियान चलाकर लोगों की मदद कर रहे हैं।
इसी बीच सी-17 ग्लोबमास्टर से भारतीय वायुसेना के जवानों ने हिंडन एयरबेस से तीन खोजी कुत्ते और एक बेली ब्रिज लेकर उड़ान भरी। इन कुत्तों की मदद से मलबे में फंसे लोगों को ढूंढकर निकाला जाएगा जबकि, बेली ब्रिज को नदी और गहरे पानी के पास रखकर लोगों को एक जगह से दूसरी जगह भेजा जाएगा।