सहारनपुर। जिले में पांच लोगों ने मरणोपरांत नेत्रदान कर 10 की जिंदगी में उजाला करने का काम किया है। जानकारी के अनुसार मंगतराम, कमलेश खन्ना, रवि रानी गोयल, भीमसेन व श्याम सुंदर ने मरने के बाद आंखें दान की। रोशनी आई बैंक की टीम ने नेत्रदान की प्रक्रिया को पूरा किया। अध्यक्ष सूरत जैन ने बताया कि रोशनी आई बैंक को अब तक 1034 नेत्रदान की सफलता हासिल हुई है। इस मौके पर सरदार बलजीत सिंह चावला, कमल जैन, डॉक्टर वीपी त्यागी, डॉ. दीपक शर्मा, डॉ. एस के सिंह आदि मौजूद रहे।
https://royalbulletin.in/video-viral-on-social-media-between-bjp-mla-and-district-panchayat-president-in-moradabad/307872