मेरठ। मेरठ कॉलेज में प्राचार्य की नियुक्ति का मामला फिर से गरमा गया है। कॉलेज में प्राचार्य की नियुक्ति के लिए शासन से निर्देश आए हैं। निदेशक उच्च शिक्षा के निर्देशों के बाद क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. मोनिका सिंह ने कॉलेज सचिव को आयोग से चयनित डॉ. मनोज कुमार रावत को नियुक्त कराने के निर्देश दिए हैं।
आयोग ने इसी साल जनवरी में डॉ. मनोज रावत को कॉलेज का प्राचार्य नियुक्त किया था, लेकिन कॉलेज ने उन्हें विभिन्न कारणों का हवाला देते हुए नियुक्त नहीं कराया था। तत्कालीन प्रबंध समिति ने डॉ. मनोज रावत से आगरा कॉलेज प्रबंध समिति की एनओसी जमा करने को कहा था।
डॉ. मनोज रावत का दावा है कि वह मेरठ कॉलेज में इसे जमा कर चुके हैं। वहीं डॉ. रावत का कहना है कि कॉलेज लगातार गलत तथ्य पेश कर शासन और कोर्ट के नियुक्त कराने के आदेशों की अवेलहना कर रहा है। मामले में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ने पहले शनिवार और फिर सोमवार को सचिव को पत्र लिखते हुए नियुक्त कराने को कहा था।