Thursday, May 16, 2024

अंतरराष्ट्रीय मोबाइल लूट गिरोह का पर्दाफाश, चार बदमाश गिरफ्तार

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मेरठ। आईफोन पार्सल का पैकेट चोरी करने वाले अंतरराष्ट्रीय मोबाइल लूट गिरोह का मेरठ पुलिस ने खुलासा किया है। उनके कब्जे से लगभग लगभग 88 मोबाइल बरामद किए हैं। गिरोह के बदमाश इन मोबाइलों को अन्य देशों में सप्लाई करते थे।

पुलिस लाइन में मंगलवार को पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि लिसाड़ी गेट थाने की पुलिस ने मेरठ और देश के विभिन्न राज्यों से लूटे गए विभिन्न कंपनियों के 88 स्मार्ट फोन के साथ चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए बदमाशों में महफूज पुत्र फजलू रहमान निवासी रशीदनगर, शाकिब पुत्र यामीन निवासी रेहाना गार्डन, जाहिद पुत्र राजू निवासी उज्ज्वल गार्डन और जुहब पुत्र इकबाल निवासी पूर्वी फय्याज अली मेरठ शामिल हैं। जबकि गिरोह के अन्य बदमाश इरफान पुत्र निजाम निवासी चमन कालोनी, इमरान पुत्र निजाम निवासी चमन कालोनी, चांद पुत्र याकूब निवासी पूर्वी फय्याज अली, इनाम पुत्र गुन्नू निवासी गली नंबर 25 लक्खीपुरा फतेहउल्लापुर रोड, राहुल पता नामालूम करोलबाग दिल्ली, शहनवाज पता नामालूम मेरठ फरार चल रहे हैं। जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की टीमों को लगाया गया है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों का संगठित गिरोह है जिसका सरगना महफूज है। महफूज पहले अंतराष्ट्रीय मोबाइल तस्कर शरद गोस्वामी गैंग का सक्रिय सदस्य था और शरद गोस्वामी के साथ जेल गया था। इसका नेटवर्क पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली तथा अन्य राज्यों में फैला हुआ है। प्रत्येक जिले में इस गिरोह के सदस्यों की टीमें है, जो मोबाइल लूट और चोरी करके महफूज तक लाते थे। इसके बाद महफूज उन्हें गफ्फार मार्किट दिल्ली में अपने अन्य साथियों को देता था। वहां से इन मोबाईलों के पार्टस निकाल कर देश तथा विदेशों में सप्लाई किए जाते थे। कुछ देशो मे मोबाईलों को भी सप्लाई किया जाता है। एसपी सिटी ने इस गिरोह का भंडाफोड़ करने वाले वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय