Sunday, November 17, 2024

आईपीएलः सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ में पहुंची गुजरात टाइटंस, 34 रन से हराया

अहमदाबाद । आईपीएल 2023 के 62वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से हरा दिया है। इस जीत के बाद गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। इस मैच में शुभमन गिल ने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा। उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में 189 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत फिर खराब रही। टीम ने एक बार फिर पावरप्ले में ही आधी टीम यानी पांच विकेट गंवा दिये। हैदराबाद के लिए हेनरी क्लासेन ने जुझारूपन दिखाया लेकिन वो नाकाफी रहा। क्लासेन ने 64 रन की पारी खेली। इनके अलावा, भुवनेश्वर कुमार 27 रन, मयंक मार्केंडय 18 रन और एडन मार्कराम 10 रन बना सके। शेष कोई बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में नहीं पहुंच सका। गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने चार-चार विकेट लिए, जबकि यश दयाल को एक विकेट मिला।

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 188 रन का स्कोर खड़ा किया। गुजरात के लिए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा। हालांकि शतक बनाने के बाद वो क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिके। गिल ने 58 गेंद पर 101 रन की पारी खेली। उनको भरपूर साथ साई सुदर्शन का मिला, जिन्होंने 47 रन की उम्दा पारी खेली।

इन दोनों के अलावा गुजरात का कोई बल्लेबाज दहाई में नहीं पहुंच सका। टीम के पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाये। हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने पांच सफलता प्राप्त की जबकि मार्को यानसन, फजलाह फारूकी और टी. नटराजन को एक-एक विकेट मिला।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय