Saturday, March 1, 2025

एनसीआर में पूरे हफ्ते मिला जुला रहेगा मौसम का असर, तेज हवा, बारिश की फुहार और कुहासा देखने को मिलेगा

नई दिल्ली।। पूरे एनसीआर में आने वाले एक हफ्ते तक मौसम का मिजाज लोगों को अलग-अलग रूप में देखने को मिलेगा। एक तरफ जहां हल्की बारिश की फुहार से एनसीआर के लोगों का सामना हो सकता है, वहीं दूसरी तरफ तेज हवा और सुबह के वक्त कुहासा भी लोगों को देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, ये पूरा हफ्ता आसमान में बादल, तेज हवा, कुहासा और बारिश की फुहारों के अलग-अलग मौसम के साथ बीतेगा।

 

मुज़फ्फरनगर की कचहरी में वकील के साथ मार पिटाई, पत्नी के साथ चल रहा था आरोपी का मुकदमा

 

मौसम विभाग के मुताबिक, न्यूनतम पारे में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। इस पूरे हफ्ते एनसीआर के लोगों का अलग-अलग तरह के मौसम से सामना होगा। मौसम विभाग की मानें तो 1 मार्च को आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। इसके साथ-साथ अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा। 2 मार्च से न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी। मौसम विभाग के मुताबिक, 2 मार्च को अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहने की संभावना है और हल्का कुहासा सुबह के वक्त देखने को मिलेगा। ठीक ऐसे ही 3 मार्च को भी अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है।

 

 

मुज़फ्फरनगर में मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर समेत पांच गौ तस्करों को किया गिरफ्तार, दो के पैर में लगी लगी

 

मौसम विभाग के मुताबिक, 4 मार्च को एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और तेज हवाओं से एनसीआर के लोगों का सामना होगा। इस दिन अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है। 5 मार्च को तेज हवा एक बार फिर चलती हुई दिखाई देगी। इस दिन भी अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है। इसके बाद 6 और 7 मार्च को भी हल्का कुहासा देखने को मिलेगा और 6 मार्च को अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहने की संभावना है।

 

मुज़फ्फरनगर में अंग्रेजी शराब के ठेके से लाखों रूपये की शराब चोरी, 25 हज़ार की नकदी भी ले गए

 

इसके साथ-साथ 7 मार्च को अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, लगातार पहाड़ी इलाकों में हो रही तेज बारिश और बर्फबारी के कारण इसका सीधा असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है और एनसीआर का एरिया हिमाचल और उत्तराखंड के करीब होने के चलते मौसम में अचानक आ रहे बदलाव से एनसीआर के लोगों का सामना हो रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय