लखनऊ। आईपीएस सुवेन्द्र कुमार भगत (एस के भगत) एडीजी क्राइम बनाए गए हैं। 1998 बैच के आईपीएस सुवेन्द्र कुमार भगत अभी तक एडीजी भवन एवं कल्याण पुलिस मुख्यालय के पद तैनात थे। मूल रूप से धनबाद के निवासी हैं। एएसपी वाराणसी के पद से अपने कैरियर की शुरूआत की थी। गोरखपुर, झांसी, आजमगढ़ और जौनपुर में तैनाती पा चुके हैं। बतौर प्रतिनियुक्ति सीबीआई में डीआईजी के तौर पर भोपाल और रांची में काम कर चुके हैं। यूपीएसटीएफ की कमान संभालने के दौरान कई बड़े केस हल कर चुके हैं। साल 2006 में लखनऊ में हुई मेहर भार्गव हत्याकांड के मुख्य आरोपी सचिन पहाड़ी के एनकाउंटर में अहम भूमिका निभाई।