Friday, November 15, 2024

जलालाबाद में सिचाई विभाग के पतरौल पर रजवाहे की मिटटी बेचने का आरोप

जलालाबाद(शामली)। जलालाबाद के अहमदपुर की ग्राम प्रधान हिना सिंह ने सिचाई विभाग के पतरोल महिपाल पर रजवाहे की मिटटी बेचने का आरोप लगाया है।
थानाध्यक्ष थनाभवन को दिये प्रार्थना पत्र मे आरोप लगाया गया कि उक्त पतरोल ने गांव के ही कई लोगो से मिलीभगत कर गांव के बीच से निकल रहे रावाहे की मेड को सुरक्षित रखने के लिए कुछ ही दिन पूर्व ग्राम पंचायत अहमदपुर द्वारा लगाई गई मिटटी को जलालाबाद के प्रापर्टी डीलरो को बेचकर वहां ट्रालियो मे भरवाकर भिजवाया है उक्त लोगो द्वारा गैर कानूनी तौर से मिटटी का दोहन कर ग्राम पंचायत की सम्पत्ति को नुकसान पहुचाया जा रहा है। जिसके विरूद्ध कानूनी रूप से मुकदमा दर्ज कर रिकवरी कराये जाने की मांग की गई है।
इस सम्बन्ध मे सिचाई विभाग के जे.ई नीरज कुमार का कहना है कि मिटटी उठाने का मामला सामने आया है इसकी जांच की जा रही है तथ्य सामने आने पर विधिक कार्रवाई की जायेगी। जबकि ग्राम प्रधान द्वारा आरोपित किये गये सिचाई विभाग के पतरोल  महिपाल का कहना है कि उसके द्वारा जो मिटटी उठाई गई है वह जे.ई नीरज को सूचना देने के बाद उठाई गई है।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय