नई दिल्ली। दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित यूपीएससी कोचिंग सेंटर में पानी भरने से विद्यार्थियों की मौत का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है। ये मामला अब संसद तक पहुंच गया है। सांसद स्वाति मालीवाल ने यूपीएससी विद्यार्थियों की मौत पर चर्चा के लिए राज्यसभा में नोटिस दिया है।
स्वाति मालीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “मैंने आज राज्यसभा के कामकाज को निलंबित करने के लिए नियम 267 के तहत नोटिस दाखिल किया है। ताकि देश के समक्ष पटेल नगर और राजेंद्र नगर जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए जा सकें और अलग-अलग हादसों में मारे गए 4 यूपीएससी अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने और उन्हें मुआवजा दिए जाने पर चर्चा हो सके। छात्रों की आवाज अनसुनी नहीं की जाएगी।” वहीं, दिल्ली के राजेंद्र नगर में यूपीएससी की तैयारी कर रही कृति ने घटना पर दु:ख व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने पढ़ाई प्रभावित होने पर भी चिंता जताई। उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “यहां मकान मालिक और दलालों के बीच सांठगांठ हैं। राजेंद्र नगर में अधिकतर बेसमेंट में लाइब्रेरी या अन्य गतिविधियां संचालित हो रही हैं। यूपीएससी विद्यार्थियों की मौत के लिए सिर्फ एमसीडी और प्रशासन जिम्मेदार है।”
उन्होंने कहा, “घटना के बाद से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। छात्र डरे हुए हैं और माता-पिता को अपने बच्चों के भविष्य की चिंता सता रही है। राजेंद्र नगर में जितनी भी अवैध लाइब्रेरी चल रही हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही बड़े कोचिंग संस्थान पर भी कार्रवाई हो, जो अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।” इस बीच दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित यूपीएससी कोचिंग सेंटर में पानी भरने से विद्यार्थियों की हुई मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने राऊ आईएएस कोचिंग के मालिक और कोऑर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली पुलिस कोचिंग सेंटर हादसे के दोनों आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद राजेंद्र नगर थाने से कोर्ट ले गई, जहां से दोनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस ने इन दोनों आरोपियों समेत बिल्डिंग मैनेजमेंट, ड्रेनेज सिस्टम की देखभाल करने वाले निगमकर्मियों और अन्य के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। दरअसल, दिल्ली में शनिवार शाम हुई बारिश से ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया था। पानी में डूबने से यूपीएससी की तैयारी करने वाले तीन विद्यार्थियों की मौत हो गई थी।