Tuesday, January 21, 2025

रोहिंग्या-बांग्लादेशियों पर सियासत तेज, भाजपा बोली – ‘केजरीवाल का वोट बैंक हैं घुसपैठिए’

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे की एंट्री हो गई है। भाजपा नेताओं ने घुसपैठियों के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) से सवाल किया। भाजपा नेताओं ने कहा कि बांग्लादेशियों के मुद्दे पर केजरीवाल चुप क्यों हो जाते हैं।

 

 

चंदन सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, बिजनौर लोकसभा की प्रमुख मांगों पर की चर्चा

 

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा, “जिस दिन सैफ अली खान पर हमला हुआ था, उसके तुरंत बाद अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट किया। मगर जब उन्हें यह पता चला कि हमलावर एक बांग्लादेशी है तो उनका मुंह बंद हो गया। वह दिल्ली में जितनी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते थे, उसका कड़वा सच यही है कि जहां बांग्लादेशियों का नाम आता है तो वह उस मुद्दे पर चुप हो जाते हैं, क्योंकि यही उनका वोट बैंक है।” भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने कहा, “हम तो पहले से ही कहते थे कि ‘इंडिया गठबंधन’ के लोगों को रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों का वोट मिलता है। केजरीवाल तो खुद उनके लिए पिछले कई दिनों से रो रहे थे।

 

शिक्षक के डर से गायब हुआ किशोर, 11 महीने बाद खतौली पुलिस ने सकुशल किया बरामद

 

अब उन्हें बताना चाहिए कि रोहिंग्या के मुद्दे पर उनका क्या स्टैंड है? हम विश्वास दिलाते हैं कि भाजपा की सरकार बनने के बाद दिल्ली के अंदर एक डिटेंशन सेंटर तैयार किया जाएगा और 30 दिन के अंदर सभी रोहिंग्याओं को डिटेंशन सेंटर में डाला जाएगा। इनको शरण देने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी।” भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “केजरीवाल ने अपनी गाड़ी से कुछ दिल्लीवासियों को कुचलने की कोशिश की है, क्योंकि उन्होंने गंदे पानी को लेकर सवाल किया था।

 

देश का किसान 26 जनवरी को देशभर में करेगा ट्रैक्टर परेड- चौधरी राकेश टिकैत

 

अब केजरीवाल रोहिंग्या और बांग्लादेशियों का समर्थन कर रहे हैं। जब उन लोगों का वोट कटने लगा तो वह चुनाव आयोग तक वोट जुड़वाने के लिए पहुंच गए। दिल्ली की जनता 5 फरवरी को आप को जवाब देगी।” पटेल नगर से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार आनंद ने कहा, “दिल्ली पर ‘आप-दा’ लाने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार रोहिंग्या और बांग्लादेशियों का रजिस्ट्रेशन कर रही है।” भाजपा नेता कैलाश गहलोत ने कहा, “दिल्ली की जनता आप सरकार से बहुत दुखी है, क्योंकि उनसे कई वादे किए गए थे, लेकिन आज तक वह पूरे नहीं हो पाए।

 

 

 

अब दिल्ली की जनता बदलाव चाहती है।” मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “दिल्ली चुनाव में हमारा यही लक्ष्य है कि 60 सीटों पर जीत हासिल की जाए। प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली को एक बड़ा तोहफा दिया है। 10 लाख रुपये तक का फ्री इलाज आयुष्मान योजना के तहत कराया जाएगा। इसलिए भाजपा दिल्ली चुनाव में अपनी सीटों को बढ़ाने की रणनीति पर काम कर रही है।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!